> एक बार एक दामाद शराब पीकर घर लौटा...
फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस खोलकर काम करने लगा...
ससुर- आज फिर पीकर आए हैं...
दामाद- नहीं...
ससुर- तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं.
> टीटू ने नाई की दुकान खोली
शीटू एक दिन टीटू की दुकान पर शेविंग कराने आया...
टीटू ने शीटू से पूछा- मूंछ रखनी हैं, क्या ?
शीटू- हां
टीटू मूंछ काट कर बोला- ले रख ले, जहां तुझे रखनी हैं.
> रात को 12 बजे दादाजी के फोन की घंटी बजी
दादाजी - हेलो कौन?
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा.
दादाजी (खुश होकर) - कौन हैं आप?
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा.
खुशी के मारे दादाजी की आंखों में पानी आ गया.
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं..
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
> बेटा - पापा बुलेट दिलवा दो..
पापा - पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है.
बेटा - हां पापा, यही तो देखा नहीं जाता.
> मोहन- ठंडा लोगे या गरम?
मेहमान- दोनों ले आओ...
मोहन- सुनती हो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)