scorecardresearch
 

Funny Jokes: दो प्रेमियों ने की सुसाइड की प्लानिंग...फिर हुआ कुछ ऐसा जो लड़का रह गया हैरान!

Latest Viral Jokes: अगर आप नियमित तौर पर हंसते और खुश रहते हैं तो मानसिक तनाव से दूर रहते हैं. जोक्स और चुटकुले चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने में मददगार साबिक होते हैं.

Advertisement
X
Latest Funny Jokes
Latest Funny Jokes

Latest Viral Jokes in Hindi:  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपके लिए रोजाना नए-नए चुटकुलों का खजाना लेकर आते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुंचाने का मतलब हंसी-खुशी का माहौल बनाना और आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना है. जिससे आप मानसिक तनाव से दूर रहें. आइये पढ़ते हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले..... 

> दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की.
12345 बोलकर लड़का कूद गया.
और लड़की ने आंखें बंद करके मुंह फेर लिया.
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और जोर से बोला..
मुझे पता था चुड़ैल तू नहीं कूदेगी!!!!

> स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था!
कलुआ ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुए भागा!
कल छुट्टी है रे! .. कल छुट्टी है.....

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> महिला ने आदमी को साइकिल से टक्कर मार दी.
आदमी (गुस्से में ) - ब्रेक नहीं मार सकता
महिला- पूरी की पूरी साइकिल मार दी... अब क्या ब्रेक अलग से मारू..

> महिला: मेरा वेट कैसे कम होगा?
 डॉक्टर: अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें.
 महिला: किस समय? डॉक्टर; जब कोई खाने को पूछे!

Advertisement

>वो कल रात लाईट जाने के बाद मोमबत्ती लेकर टॉयलेट जा रही थी. 
कोई कमबख्त फूंक मार कर कह गया 'हेप्पी बर्थ डे टू यू'
अब बताओ इमरजेन्सी में भी कोई मजाक करता है भला... 

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

Advertisement
Advertisement