scorecardresearch
 

Jokes: टीचर ने पूछा- अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? मिला ये जवाब

Latest Viral Most Funny Jokes: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो यकीन मानिए बीमारियां आपसे कोसों दूर रहेंगी. कोई भी बीमारी आपके पास जल्दी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

Advertisement
X
Latest Funny Jokes
Latest Funny Jokes

Latest Funny Jokes and Chutukule in Hindi: चुटकुले लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करते हैं और आपको हंसाते हैं, जिससे आप स्वयं में नई ऊर्जा महसूस करते हैं. हर इंसान के जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है. जब हमारे फेस पर स्माइल होती है तो हमसे लोग भी खुश रहते हैं, क्योंकि हर कोई उन्हीं के साथ होना पसंद करता है जो हंसमुख स्वभाव के होते हैं. हम मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हम खूब हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की. चलिए हंसने के इस सफर को शुरू करते हैं और पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले...

पति: पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ? 
पत्नी: दाल के भाव बहुत बढ़ने से 
पति: ओए पागल हो गई हो... क्या ऐसे कैसे हो सकता है? 
पत्नी: मैने अपनी अंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा,
 उसपर लिखा था Death due to High Pulse Rate
पत्नी इंग्लिश ऑनर्स में टॉपर है!

एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रगट हुए और उस महिला से पाँच वरदान माँगने को कहा
महिला...
(1) मेरा पति मेरे बिना कहीं न जाए, 
(2) मेरे पति के जीवन में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ न हो, 
(3) उसे नींद तभी आये जब मैं उसके बगल में होऊं, 
(4) जब सुबह उसकी आँख खुले वो सबसे पहले मुझे देखें और 
(5) अगर मुझे एक छोटी सी खरोंच भी आ जाए तो वो दर्द से कराह उठे!
भगवान ने कहा: तथास्तु ...और वो औरत
स्मार्ट फोन में बदल गयी!!

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 KG.है तो
मंगल ग्रह पर यह 38KG होगा और चाँद पर मात्र 16.6 KG .
मतलब आप मोटे बिलकुल नहीं हैं, बल्कि आप गलत ग्रह पर है खानपान
बिलकुल न बदले. ग्रह बदले ISRRRO द्वारा जनहित में जारी

भगवान ने सब सोच समझकर बनाया है...
अब देखो कान इतने बाहर ना निकले होते तो...
मास्क क्या कील ठोक कर लगाते..
प्रभु आपकी लीला !!!धन्य हो आप...!!!

टीचर: बताओ अगर एक छोटा ग्रह
पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा ?
सोनू: टन-टन की आवाज आएगी ....
टीचर: क्यों ?
सोनू : क्योंकि..
सनी लियोनी ने गाया है,
ये दुनिया पित्तल दी..
ये दुनिया पित्तल दी..

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement