scorecardresearch
 

Funny Jokes: प्राण लेने आए यमराज से महिला ने कही ऐसी बात... सुनकर छूट जाएगी हंसी

Viral Jokes: भागदौड़ भरी जिंदगी में भी हंसना-मुस्कुरानाबेहद जरूरी है. खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होता है, साथ ही स्ट्रैस जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. इसके अलावा खुशनुमा माहौल में सकारात्मकता बनी रहती है. आपको हंसाने के लिए हम कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> गर्लफ्रेंड- तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं...
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है तो तुम क्या करती हो
गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं...मैं भी गुटखा खा लेती हूं

 

> वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश...


> यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत - बस दो मिनट दे दो।
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'!

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

> लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं

 

>पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है...

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है).

 

Advertisement
Advertisement