Funny Jokes in Hindi: जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना-हंसाना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आए हैं आपकी सेहत बनाने इन मजेदार चुटकुलों के साथ.
1) टीचर: रामू सोना अधिक कहां होता है?
रामू: जी...जहां रातें लंबी होती हैं...
2) लड़की: जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो तो उनका हाथ क्यों पकड़ लेते हो?
लड़का: बस अपनी हिफाजत के लिए कि कहीं थप्पड़ ना मार दे.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बब्लू: एक जॉइंट अकाउंट खुलवाना है
बैंक मैनेजर: किसके साथ?
बब्लू: जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो
बैंक मैनेजर: बाहर निकालो इसे...
4) घर जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा...
सास: ऐसा क्यों...?
घर जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं...
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता रहा हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-