scorecardresearch
 

Funny Viral Jokes: जब दर्जी बोला- तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा...

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो यकीन मानिए बीमारियां आपसे कोसों दूर रहेंगी. कोई भी बीमारी हो, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास जल्दी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

Funny Jokes in Hindi: चुटकुलों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपके लिए रोजाना नए-नए चुटकुलों का खजाना लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुंचाने के पीछे हमारी मंशा रहती है कि आप सभी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके और आप तनाव से बीमारियों से दूर रहे. आइये पढ़ते हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले ..... 

प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं.
प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो???
प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो...!!

लड़के को लड़की का फोन आता है... 
लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं ?
लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का-तो ?
लड़की-2 ड्रेस दिलवा दे ना!!

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को...
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है...

एक दर्जी बस में चढ़ा. उसके पास फोन आया.
 उसने फोन उठाया और कहा... 
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा.
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई.

Advertisement

लोगों की बातें कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिए. 
लोग तो अमरूद खरीदते समय पूछते हैं... 
मीठे हैं ना? फिर बाद में नमक लगाकर खाते हैं....

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement