> पत्नी- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं...मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो...
पति- मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं.
> दामाद- ससुर जी...आपकी बेटी में दिमाग नाम की चीज ही नहीं है.
ससुर- बेटा, तुमने उसका हाथ मांगा था...दिमाग की कोई बात ही नहीं हुई थी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टिल्लू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है,
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
टिल्लू- बिजली वाले. कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.
> बॉस की हुई टीटू से लड़ाई
बॉस ने की टीटू की पिटाई...
टीटू का गरम हुआ खून...
गया कब्रिस्तान और बॉस की
फोटो टांग के लिख दिया -
COMING SOON!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)