scorecardresearch
 

Jokes: सगे भाई अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखते थे? वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप

Jokes in Hindi: अगर जिन्दगी में हंसी मजाक लगा रहे तो जीवन जीना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप को आ जाएगी हंसी.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है.

> टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी.
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.

अधूरे सपने पूरे करने के लिए करें ये काम, चुटकुला पढ़ खूब हंसेंगे आप

> गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

> वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है.
पूरा कोर्ट खामोश.

Jokes: फेसबुक और बच्चों के डायपर में ये समानता, जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप

Advertisement

> मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
टीलू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

> सब्जी वाला चिल्ला रहा था..
20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से बोला- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में
कंपाउंडर बोला - औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे.

> महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें
महिला- किस समय? 
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement