> टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
टिल्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
टिल्लू- एक दर्जन केले.
> टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला- आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
शीटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
शीटू- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
> मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?
चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न.
मंटू- तो?
चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की - मेरा नाम विधि है.
लड़का - मेरा नाम विधान है.
लड़की - हां तो मैं क्या करूं?
लड़का - यही तो विधि का विधान है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)