> देवर: भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी: चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है
भाभी की बात सुनकर देवर को लगा झटका!
> देवर के सिर पर चोट लगी.
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
भाभी- तो सिर पर कैसे चोट लग गई?
देवर- मुझे एक पड़ोसी ने कहा कि कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर!
> डॉक्टर - मरीज को 1 घंटे पहले लाते तो हम इसे बचा लेते...
सोनू- 10 मिनट पहले तो एक्सीडेंट हुआ,
1 घंटे पहले कैसे लाते...?
> डॉक्टर - क्या बात है?
पिंटू - जी, कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो.
पिंटू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> डॉक्टर- आपकी सेहत खराब क्यों हो रही है?
क्या खा रहे हो आजकल?
मरीज- दिल्ली की हवा!
> लड़का- मैं उस लड़की से शादी करूंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो
लड़की- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी मेड में हैं....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)