scorecardresearch
 

Desi Jokes: चिंटू की बात सुनते ही पत्नी का चकराया दिमाग, वजह जानकर खूब हंसेंगे आप

हमारी सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स से माहौल खुशनुमा हो जाता है. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

पति- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे,
पत्नी (गुस्से में)- मैं काम करूं या बच्चे संभालू?
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो,
पति- फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था.

 

वाइफ- प्लीज बाइक तेज ना चलाओ, मुझे डर लग रहा है.
चिंटू- अगर तुझे भी डर लग रहा है, तो मेरी तरह आंखें बंद कर ले!

 

पत्नी- डॉक्टर साहब..
मेरे पति को रात मे बड़बड़ाने की आदत है,
कोई उपाय बताएं?
डॉक्टर- आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दिया करें...

 

पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए हैं.
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे! वही, जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे.



ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई. 
उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर..
बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बाजार से लेते आना
ससुर बेहोश!

Advertisement

 

पति और पत्नी पार्टी में जाते हैं.
पत्नी- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे.
पति- अरे, मैं माचिस लाना भूल गया.
पत्नी- अरे, मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी- हां, लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement