scorecardresearch
 

Jokes: जब डॉक्टर ने पूछा- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? तो पिता ने दिया ये मजेदार जवाब

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

लड़का अपने माता-पिता के साथ किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया
लड़की के मां-बाप बोले:  हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है
लड़का बोला: कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे..

 

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते मे किसी ने पूछा: बेटा पढ़ते हो?
बच्चा: नहीं, स्कूल ड्रेस पहन के तेरे
बाप की बारात में जा रहा हूं...

 

टीचर : कल होमवर्क नही किया तो मुर्गा बना दूंगी
गप्पू: मैंम मुर्गा तो मै नही खाता
मटर पनीर बना लेना...

 

डॅाक्टर-आपका लड़का पागल कैसे हो गया.
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था,
डॅाक्टर- तो इससे क्या.
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

नौकर : सर आप हमेशा अपनी कंपनी में 
शादीशुदा लोगो को ही काम पर क्यों रखते हो ?
मालिक : क्योंकि, वो लोग बेज्जती सहने के आदि हो जाते है,
और उन लोगो को घर जाने की भी जल्दी नहीं होती.

Advertisement

 

सास: बहू कहां हो तुम?
बहू: होटल में हूं, बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी,
इसलिये यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां?
सास: लंगर में
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं,
खीर मेरे लिए भी ले लेना.

 

अनुज – तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है…
सनुज- कहां यार…? ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई रावण ले जाता है…

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement