> पत्नी ने पति से पूछा : सुनो जी आपको चिंकी याद है न
पति : हां.. वो पतली सी
काली आंखों वाली सुन्दर सी वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए
> अंदू ने रिंकू को थप्पड़ मारा
रिंकू– ये तूने मज़ाक में मारा या सीरियस में
अंदू – सीरियस में
रिंकू – फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
>चिंटू – तुझे पता है, मेरे दादा जी शेर से लड़ गए थे.
सिंटू – क्या सच में?
चिंटू – हां सच में.
सिंटू– फिर क्या हुआ?
चिंटू – फिर क्या शेर उन्हें खा गया.
> पिंटू पैराशूट बेच रहा था
पिंटू- आइए… आइए … इससे आप जमीन पर कूद सकते हैं और एक बटन दबाते ही आप लैंडिंग कर सकते हैं।
और इस पैराशूट से आप किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित बच सकते हैं.
कस्टमर – और अगर ये ओपन ना हुआ तो?
पिंटू– तो पैसे वापस…
>संजू – परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई थी, बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी.
मंजू – अब कैसी है?
संजू – अब ठीक है, कल से कुएं से आवाज नहीं आई
>सिंटू साइकिल लेकर कहीं भागा जा रहा था
तभी किसी ने कहा अरे सिंटू भाई चाय तो पीते चलो.
सिंटू – अगर इतना ही टाइम होता तो साइकिल पर नहीं बैठ जाता.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)