> रिंकी टिंकू से- क्या कर रहे हो?
टिंकू - मच्छर मार रहा हूं.
रिंकी - अब तक कितने मारे?
टिंकू- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल.
रिंकी - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
टिंकू - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास!
> टीचर- बंटी, बताओ अगर तुम्हारा फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों,तो तुम पहले किसको बचाओगे?
बंटी- डूब जाने दूंगा दोनों को....आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.
> लड़का - आई लव यू डियर.
लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे यार...तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,
भागो जाओ मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
> टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है.
> पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना..
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं..!
वीडियो डिलीट...फोटोज डिलीट...मैसेजेस डिलीट लीजिए पापा ऑन हो गया..
पापा- रहने दो, मुझे तो बस टाइम बता दे...!!
पापा की बात सुनकर सन्न रह गया बेटा
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)