scorecardresearch
 

Viral Jokes: जब पुलिस ने पूछा- तुम चोरी क्यों करते हो? चोर ने दिया ये धमाकेदार जवाब

Social Media Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> पुलिस: तुम चोरी क्यों करते हो?
चोर: आपके लिए और आपके बच्चों के लिए
पुलिस: क्या मतलब?
चोर: हम चोरी न करें तो जनता को और सरकार को आपकी जरूरत ही क्या है?

 

> मां- बेटा इतनी लिपस्टिक लगाकर कहां जा रही है? 
बेटी- मां मैं कॉलेज जा रही हूं...
मां- बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ? 
बेटी खुश होकर- हां मां, बहुत पसंद है 
मां- . . . . तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है.

 

> लड़की रजाई में लेटी थी लड़की धीरे से जानू कहां हो? 
लड़का- क्लास में बैठा हूं 
लड़की- मेरे घर आ जाओ ना आज 
लड़का- क्यों? 
लड़की- मेरे घर पर मम्मी पापा नहीं है कुछ नया करेंगे आज 
लड़का- . . . मुझे नहीं आना पिछली बार ऐसे ही बुलाकर पूरे घर में पोंछा लगवाया था.

 

> सहेली- मैं तो लुट गई बर्बाद हो गई 
पिंकी- क्यों पति ने पिटाई की क्या? 
सहेली- मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है 
पिंकी- तुमको कैसे पता? 
सहेली- मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था...

Advertisement

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया...
पुलिसवाला- रुको
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था,
चलो अब लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार...!

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी 
पति- पत्थर पड़ गए थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था 
बीवी- मेरी अक्ल पर भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था 
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement