scorecardresearch
 

Latest Jokes: जब घर का दरवाजा ठीक करने के बाद कारपेंटर ने मांगे 1500 रुपये, तो टीचर ने कही मजेदार बात

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

>  सिट्टू- आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं...
    बिट्टू- क्यों?
    सिट्टू- क्योंकि शादी के बाद पत्नी बे, गम हो जाती है और सारे गम पति के हिस्से में चले जाते हैं.
    बिट्टू की बात सुनकर सोनू हैरान रह गया!

 >  कारपेंटर- सर, दरवाजा ठीक हो गया, लेबर चार्ज 1500 रुपये
      टीचर- अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है.
      कारपेंटर- सर, जब मैं अध्यापक था तो मेरी भी नहीं थी.

>   सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आई
     सास- बहू कौन आया है बाहर?
     बहू- मां जी भिखारी था, मैंने भगा दिया
      सास(गुस्से में): अरे, मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला
      (भिखारी के वापस आने के बाद)
      सास- सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूं
      खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया, भाग जा यहां से...'

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>    पापा मुझे शादी नहीं करनी, न जाने क्यों मुझे औरतों से डर लगता है
       पिता- कर लो बेटा, फिर बाकी सब औरत अच्छी लगेंगी, एक ही से डर लगेगा...

Advertisement

>     पापा- बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी हैं?
        बेटा- उन्होंने लिपस्टिक मांगी थी, गलती से मैंने फेविस्टिक दे दी…
        पापा (खुशी से)- जुग-जुग जियो मेरे लाल, मेरे बेटे, ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…

>    पत्नी ने अचानक पति को जोर का चांटा मारा
      पति बेचारा तिलमिला उठा
      पति- मारा क्यों?
      पत्नी- जी मच्छर थे और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.....

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement