Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चहरे पर मुस्कान और हंसी से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. खुश रहने और ठहाके लगाने के लिए आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार चुटकुले.
> सुना है सरकार द्वारा सोने की चीजें जब्त होने वाली हैं,
मौंटी- हे भगवान आखिर मेरी रजाई, गद्दे ने सरकार का क्या बिगाड़ा है, अब मैं कैसे चैन की नींद सोऊंगा.
> यार ऐसा कोई कारोबार बताओ जिसमें कम लागत हो और ज्यादा मुनाफा हो,
पिंटू- ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दे.
> सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है..
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी, पति से- देखो वह जो आदमी सामने बैठा है शराब पी रहा है,
उसे मैंने 10 साल पहले शादी के लिए मना कर दिया था,
पति- वाह क्या बात है, अभी तक जश्न मना रहा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)