scorecardresearch
 

Hindi Joke: कर्मचारी ने बॉस को बोलकर दिखाई ऐसी ब्रिटिश भाषा, सुनकर उड़ गए होश

व्यस्त रहने के कारण और जीवन की परेशानियों के बीच लोग हंसना, खिलखिलाना कम कर देते हैं इसकी वजह से बेहद कम उम्र में ही अधिकतर लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, जिसके लिए आप मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है...लड़का- हां
बॉस- कुछ बोलकर दिखाओ.
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन.
बॉस कोमा से कभी बाहर नहीं आए

 

> नेता जी, किसानों से मिलने गए
नेता- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं
किसान- साहब खेत में मिट्टी है न इसलिए
नेता- ओह! चिंता मत करो,
हमारी सरकार आई तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे
किसान अभी तक बेहोश है!

 

> सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, 
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है 
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे!

 

> टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था. 
सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का

Advertisement

 

> पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.

 

> एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी-  तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या ?
गार्ड-  हां निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

    ---- समाप्त ----
    Live TV

    Advertisement
    Advertisement