scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: जीजा ने दिया साली को सिरदर्द भगाने का ऐसा उपाय, चुटकुला कर देगा आपको हंसने पर मजबूर

joke
  • 1/9

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले. 

joke
  • 2/9

साली-  सिर में बहुत दर्द हो रहा है
जीजा जी- सिर दर्द होने पर कुछ देर बॉयफ्रेंड से जरूर बात करो
साली- क्यों? 
जीजा- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है

 

joke
  • 3/9

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई
उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर..
बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बाजार से लेते आना
ससुर बेहोश!

Advertisement
joke
  • 4/9

लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया 
लड़की- कौन हो तुम? क्यों फोन किया ? 
लड़का- जी आपका नाम क्या है? 
लड़की- शीतल 
लड़की- अब बताइए आपका नाम क्या है?
लड़का- पेयजल 
लड़की- कमीने मेरा मजाक उड़ाता है 
लड़का- सॉरी मेम, मेरा मतलब था- “फैजल”

joke
  • 5/9

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी-क्यों खड़े हो ?
लड़का-ऐसे ही
आंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का-आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा...

joke
  • 6/9

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा!

joke
  • 7/9

बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी, लेकिन गप्पू नहीं हंसा
बॉस- तुम्हें मेरा चुटकुला समझ में नहीं आया क्या?
गप्पू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है!
ये सुनते ही बॉस बेहोश

joke
  • 8/9

गप्पू अपनी नई नवेली बीवी के साथ सब्जी खरीदने गया...
सब्जी वाला- भैया, बहूरानी काफी पढ़ी-लिखी लगती हैं!
गप्पू (इतराते हुए) बोला- एमबीए किया है इन्होंने
पर तुमने कैसा जाना? 
सब्जी वाला- थैले में टमाटर नीचे और कद्दू
ऊपर जो रख रही हैं...!!!
गप्पू बेहोश...

joke
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement