हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
पति- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है.
पत्नी- अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है.
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना.
पांच रुपये का नोट फट गया है
टेप भी 5 रुपये का
फेविक्विक भी 5 रुपये की
क्या करूं ?
समस्या गंभीर है.
लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
लड़का- ओह, फिर क्या हुआ?
लड़की- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए.
बब्लू- पड़ोसन की डेथ कैसे हुई?
डब्लू- दाल के भाव बहुत बढ़ने से.
बब्लू- ओए, पागल हो गए हो क्या? ऐसे कैसे हो सकता है?
डब्लू- मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था, उस पे लिखा था
Death due to High Pulse Rate
बब्लू का घूम गया सिर.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)