दिनभर हंसी मजाक चलता रहे तो मन खुश रहता है. रोजाना हंसना ना सिर्फ हमारी सेहत को अच्छा रखता है, बल्कि मन को भी खुश रखता है. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने के लिए नीचे दिए गए हिंदी के मजेदार और लेटेस्ट चुटकुले पढ़ें...
दो महिलाएं बात कर रही थीं...
पहली बोली (चिंकी)- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा!
दूसरी महिला - तो क्या हुआ?
पहली महिला (चिंकी) - अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था.
पति- तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है?
पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं.
पति- वो कैसे?
पत्नी- खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो.
लड़का, लड़की देखने गया,
उन्हें बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया.
लड़की ने डरते हुए पूछा.
भैया आप कितने भाई बहन हैं?
लड़का- अभी तक तो तीन ही थे, अब चार हो गए.
टीचर - इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ - "मुंह में पानी आना"
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया - "मेरे मुंह में पानी आ गया"
टीचर - गेट आउट
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)