Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.
रात के 12 बजे रोमांटिक मूड में गाना गुनगनाते हुए पत्नी अपने पति से बोली...
पत्नी- फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थीं?
पति- माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम
पत्नी- फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल का क्या नाम था?
पति- सिमरन
पत्नी- सामने वाले फ्लैट में आई रीना को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है ?
पति- दो महीने
पत्नी- वो पड़ोस वाली लाइन में नई रीना आई है उन्होंने 3 दिन पहले कौन सी साड़ी पहनी थी?
पति- पिंक
पति- लेकिन तुम ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- आज मेरा बर्थडे था...
अब घर में सन्नाटा पसरा हुआ है...
संजू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं
बंटी- कौन-कौन से?
संजू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं!
डॉक्टर - आपने आने में देर कर दी...
राजू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में)- क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो...!
दो बंदर कार से जा रहे थे
सफर में उन्हें भालू का बच्चा मिला गया
भालू के बच्चे ने कहा- मुझे भी कार में बैठा लो
कुछ देर विचार के बाद बंदर ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी पापा बोलेंगे बदमाशों के साथ कार में घूमता है
खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...
डॉक्टर -कुछ देर तक यूं ही रखें
पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गया
पति- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?
शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा...
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने कुल सात निकले
बोला- सात हैं कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए
सदमे में पति
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़की- वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- क्या?
लड़का- गांव की है. पिज़्ज़ा मांग रही है
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)