आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी पद से इस्तीफा दे चुके योगेंद्र यादव मान गए हैं और अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. साथ ही नवीन जयहिन्द भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन योगेंद्र यादव ने माना कि पार्टी में मतभेद हैं. हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि अगर किसी सदस्य को कोई शिकायत है तो उस पर चर्चा जरूर की जाती है.