भारत में योग का कोई ब्रांड अंबेसडर है तो वो हैं बाबा रामदेव..बाबा रामदेव ने योग को भारत के घर-घर तक पहुंचाया. योग दिवस पर बाबा रामदेव आज कोटा में थे जहां उन्होंने ढाई लाख लोगों को योग के रास्ते सेहतमंद रहने की सीख दी..ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है और बेहद अहम भी है क्योंकि बाबा रामदेव जब योग पर बोलते हैं तो पूरा देश उन्हें ध्यान से सुनता है.