12 मार्च 1993 में सिर्फ दो घंटे बारह मिनट में मुंबई के सीने पर 12 धमाके हुए थे. हिन्दुस्तान में यह सबसे बड़ा धमाका था. इस हमले को मेमन के परिवार ने अंजाम दिया था. इसी परिवार में से एक याकूब मेमन को फांसी देने का फैसला हुआ है.