मुंबई में टेलीविजन प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर की मई 2008 में हत्या कर दी गई थी. नीरज का कत्ल एमिली जेरोम मैथ्यू ने कन्नड़ अभिनेत्री मारिया मोनिका सुसाइराज के फ्लैट में किया था. कत्ल के बाद नीरज की लाश के 300 टुकड़े किए गए थे. देखिए नीरज के कत्ल की पूरी कहानी.