शक्ति के नौ रूप, हर रूप में भक्तों की रक्षा करती, कामना पूरी करती मां दुर्गा, कभी शैलपुत्री रूप में तो कभी ब्रह्माचारिणी रूप. नवरात्र के दूसरे दिन हम पूजा करते हैं देवी के ब्रह्मचारिणी रूप की. कहते हैं कि देवी के इस रूप की अराधना करने से भक्तों की हर चाहत पूरी होती है.