अमेरिकी होरासियो विलेगस ने भविष्यवाणी की है कि 13 मई यानी आज की ही तारीख दुनिया के लिए इतिहास के पन्ने में काली तारीख के तौर पर दर्ज हो जाएगी. ऐसे इसलिए कि विलेगस ने दावा किया है कि आज से दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी. विलेगस ने यह कहा है कि यह विश्व युद्ध कई महीनों तक चलेगा. हालांकि आज तक इस खबर पर कतई मोहर नहीं लगाता है. इससे पहले विलेगस ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी. देखिए पूरी रिपोर्ट....