सरकार के नूमाइंदे ये कहते हैं कि हमारी भी घर में बेटी है और हम भी माहौल सुरक्षित चाहते हैं. इस मामले को लेकर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की बेटी नूरिया से बातचीत हुई. नूरिया ने कहा कि इस मुद्दे को बड़े स्तर पर देखना और सोचना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है. अच्छा लग रहा है कि युवा लोग आगे आ रहे हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लड़ रहे हैं. समाज में एक बदलाव आना बहुत जरूरी है, इंसानियत की शिक्षा मिलनी महत्वपूर्ण है. तभी यह सब रुक पाएगा.