दिल्ली एक बार फिर भयंकर सर्दी की गिरफ्त में है. कल के धुंध के बाद आज तो मौसम साफ है लेकिन सर्द हवाओं से दिल्ली वालों को भारी परेशानी हो रही है. बर्फीली हवाएं कांटे की तरह जिस्म को चुभ रही हैं. ऐसा लग रहा है जनवरी का जाता हुआ जाड़ा राजधानी वालों को परेशान करने के लिए फिर लौट आया है.