scorecardresearch
 
Advertisement

देख लो इमरान, अभिनंदन की 'नई उड़ान', Video

देख लो इमरान, अभिनंदन की 'नई उड़ान', Video

एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान उड़ाया. इस दौरान अभिनंदन नए लुक और नए जोश में दिखाई दिए. बता दें, इसी साल 27 फरवरी को अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तानी विमानों को मिग-21 से खदेड़ा था. इस दौरान अभिनंदन ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया था और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे. पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था. अभिनंदन की रिहाई के बाद कई मेडिकल टेस्ट हुए. हाल में ही उन्हें फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की परमिशन मिली.

Indian Air Force chief Air Chief Marshal BS Dhanoa today flew a sortie on a MiG-21 fighter aircraft with Wing Commander Abhinandan Varthaman, who was taken prisoner by Pakistan after being shot down during a rare dogfight between Indian and Pakistani fighter jets earlier this year. The two officers took off from the Pathankot airbase in Punjab.

Advertisement
Advertisement