दिल्ली के मुखर्जी नगर में बुजुर्ग सिख ड्राइवर की पुलिस द्वारा पिटाई के मामले में अब दिल्ली गुरुद्वारा सिख कमिटी पीड़ित सरबजीत सिंह का केस लड़ेगी. बता दें मुखर्जी नगर में बुजुर्ग सिख ऑटो चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच कुछ विवाद के चलते बुजुर्ग सिख ने पुलिसकर्मी पर अपने कृपाण से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मिलकर आधे घंटे तक जमकर उस बुजुर्ग सरदार ऑटोवाले की पिटाई की. इस घटना के बाद सिख समुदाय का विरोध प्रदर्शन जारी है. देखिये, पूरे मामले में कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से आजतक संवाददाता पंकज जैन की खास बातचीत की.