कहानी एक ऐसी आशिकी की, जिसकी आंच में झुलसकर एक बेगुनाह शौहर की जान चली गई. बीवी ने आशिक के साथ मिलकर अपने ही शौहर को ठिकाने लगाने की साजिश रची. साजिश के मुताबिक आशिक ने शौहर को जिंदा जला भी दिया. अब दोनों के मिलने-मिलाने का रास्ता भी साफ था, लेकिन तभी एक ऑडियो क्लिप ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.