कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक हफ्ते की भारत विज़िट पर हैं. ये विज़िट भारत ही नहीं फोरन मीडिया में भी काफी सु्र्खियां बटोर रही है. लेकिन किसी अच्छी वजह से नहीं. अपने हर विदेशी महमान के लिए प्रोटोकोल तोड़कर उनका जफ्फी के साथ स्वागत करने वाले पीएम मोदी 17 फरबरी को ट्रूडो के भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं थे. लेकिन कैनेडा और भारत के रिश्ते क्यों इतने तल्खी भरे हो गए कि ट्रूडो को सरकार की ओर से इतनी तरजीह नहीं दी जा रही. 33 साल पहले ऐसा क्या हुआ जो आजतक दोनो मुल्कों में दूरीयों का सबब बना हुआ है.