सर्दियों के मौसम में हिमालय की वादियों में ज़िंदगी ठिठुर गई है, झीलों का पानी बर्फ में तब्दील होने लगा है. लेकिन इसी कड़ाके की ठंड में हिमालय का एक कोना ऐसा भी है, जो उबल रहा है. जहां पानी के सोते से भाप निकल रही है और ज़ीरो डिग्री सेल्सियस तापमान में भी लोगों के माथे से टपक रहा है पसीना कि आखिर हिमालय उबल क्यों रहा है.