दिल्ली में तीस साल बाद ऐसा हुआ था, जब 2008 में मानसून वक्त से काफी पहले आ गया था और अब एक बार फिर मानसून करीब दो हफ्ते पहले आ गया है, लेकिन दिल्ली की बारिश राहत के साथ-साथ आफत भी बन गई है और दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है खुद यमुना.