असम में हुए धमाकों से उल्फा ने पल्ला झाड़ लिया है. अब शक की सूई आतंकी संगठन हूजी की तरफ घूम रही है. हूजी का कमांडर इन चीफ इस समय बांग्लादेश में है. तो क्या बांग्लादेश में बैठे आतंकियों ने बनाया है असम को निशाना? राय पढ़ें।