गुरू मय्यपन चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ तो हैं लेकिन इसके अलावा भी वो बहुत कुछ हैं. बीसीसीआई एन श्रीनिवासन के दामाद और सट्टेबाज़ी में गिरफ्तार अभिनेता विंदु दारा सिंह के दोस्त. इस दोस्ती से आगे की उनकी शख्सियत इतनी फैली हुई है कि उन्हें समेटने में पुलिस पसीना आ रहा है. देखिए गुरू मय्यपन का मायाजाल.