दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का कहर जारी है. तापमान करीब 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग की चेतावनी है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 3 जून तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा यानी इस दौरान हीट वेव जारी रहेगी. उसके बाद चार जून की रात से बादलों की आवाजाही के बीच राहत की संभावना है. देश के किन-किन राज्यों में गंभीर है मौसम के हालात? ये जानने के लिए आजतक संवाददाता नयनिका सिंघल ने बात की मौसम वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन से.