मुंबई में देवेन्द्र फडनवीस के शपथ ग्रहण में आज तमाम जाने पहचाने चेहरे भरपूर दिखे और इन सबके बीच उद्दव ठाकरे भी समारोह में पहुंचे. उद्दव की पार्टी तो समारोह के बायकाट की राजनीति पर अडी थी लेकिन चंद फोन कॉल ने उद्दव के शपथ ग्रहण में आने का रास्ता तैयार कर दिया. उद्दव आए तो बातें हुई- दुआ सलाम के दौर चले और जाते जाते कहते भी गए कि जो होगा ठीक होगा.