scorecardresearch
 
Advertisement

जब मिले नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

जब मिले नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

मुंबई में देवेन्द्र फडनवीस के शपथ ग्रहण में आज तमाम जाने पहचाने चेहरे भरपूर दिखे और इन सबके बीच उद्दव ठाकरे भी समारोह में पहुंचे. उद्दव की पार्टी तो समारोह के बायकाट की राजनीति पर अडी थी लेकिन चंद फोन कॉल ने उद्दव के शपथ ग्रहण में आने का रास्ता तैयार कर दिया. उद्दव आए तो बातें हुई- दुआ सलाम के दौर चले और जाते जाते कहते भी गए कि जो होगा ठीक होगा.

Advertisement
Advertisement