विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच की तीखी जुबानी जंग में शुक्रवार को एक नया जुमला जुड़ गया. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी रैली संबोधित करने के दौरान कांग्रेस के नेता और राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह को बंटाधार के नाम से पुकारा. मोदी बोले, ‘जब बंटाधार की सरकार थी, तो चार-साढ़े चार घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिलती थी. मगर शिवराज सिंह ने 24 घंटे बिजली का बेड़ा उठाया है.’