कट मनी को लेकर पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ममता सरकार के खिलाफ हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं. बीजेपी जहां कोलकाता में ममता बनर्जी को घेर रही है वहीं अब संसद में भी ये मुद्दा उठ चुका है. कट मनी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) और उसके कार्यकर्ताओं की कमाई का जरिया यही है. देखिए जितेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट.