पश्चिम बंगाल की सियासत में अब जुबानी जंग शुरू हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी की चोट पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी को चोट कैसे लगी, पता नहीं. रानीबांध में अमित शाह ने कहा कि हेलीकॉप्टर खराब होने की वजह से मैं झारग्राम में रैली नहीं कर सका लेकिन इसे मैं साजिश नहीं कहूंगा. हेलीकॉप्टर है, कभी भी खराब हो सकता है. देखें वीडियो.
Taking a jibe at West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Monday, Union Home Minister Amit Shah said that there was a glitch in his helicopter, but he will not call it a “conspiracy”. Watch video to know more.