जेएनयू क्या अब प्रभु राम की राह पर निकल गया है. जेएनयू में नेतृत्व का पाठ कोरोना काल में प्रभु राम के आदर्शों की बुनियाद पर वेबिनार के जरिए सिखाया जाएगा. ये वेबिनार 2 और 3 मई को शाम में होगा. वेबिनार में यूनिवर्सिटी के छात्र और फैकल्टी ही भाग ले सकेंगे. अभी वेबिनार का दिन दूर है, लेकिन सवालों का तूफान आ चुका है. वैसे तो जेएनयू का विवादों का इतिहास एक ऐसी पृष्ठभूमि है जिसपर ऐसे विषय के चयन पर बवाल आना ही था. इस बार सवाल ये उठ रहे हैं कि श्री राम और रामायण को लेकर यूनिवर्सिटी में सेमिनार का आयोजन क्यों किया जा रहा है. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए जुडे मेहमानों में शामिल रहे सीपीआई के नेता प्रोफेसर प्रवेश वैष्णव ने जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार पर सरकार का एजेंडा आगे बढाने का आरोप लगाया.