मथुरा में जहां- अफसर मैडम की गाड़ी पानी में फंसी तो हाल बेहाल हो गया . लोगों के मना करने पर भी गाड़ी को ड्राइवर ने पानी में दौडाने की कोशिश की. पानी में फंसकर गाडी का इंजन बंद हो गया और सारे लोगों को रिक्शे के जरिए बाहर निकाला गया. गाड़ी में शहर की एआरटीओ और उनका परिवार सवार था. मथुऱा से योगी के मंत्री श्रीकांत शर्मा विधायक हैं और हेमा मालिनी सांसद लेकिन शहर पानी में समाता जा रहा है.