अरब सागर में उठा तूफान निसर्ग ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. 85 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल अब 100 किलोमीटर तक जा पहुंची है . इस तूफान को दोपहर बाद महाराष्ट्र के तट से टकराने की उम्मीद है. मुंबई में तूफान की आहट के बीच समुद्री लहरें भी उफनने को तैयार हैं. थोड़ी देर में मुंबई में हाईटाइड्स आने वाली है. इस दौरान समुद्र की लहरें साढ़े चार मीटर तक उठने लगेंगी. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तूफान की आहट दिखने लगी है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. देखें ये रिपोर्ट.