नीतीश कुमार ने दिल्ली के रामलीला मैदान में बिहार को विशेष दर्जा देने के बहाने एक साथ कई तीर छोड़े. तीर ऐसे जो इशारों में थे, लेकिन कई पर हमले कर रहे थे. नीतीश ने कहा 2014 में साथ उसको ही, जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा. नीतीश ने कहा, हमारा मॉडल सबको साथ लेकर विकास करने का मॉडल है.