ठीक एक बरस पहले आतंकियों ने छलनी कर दिया था मुंबई को. वो समंदर, जो हमेशा से मुंबई को महफूज रखता आया था, उसी का कलेजा फाड़कर घुस आए थे 10 आतंकी. देश के लोगों की आंखें आज भी आतंकियों की गोली के शिकार हुए लोगों का चेहरा याद कर नम हो जाती हैं.