इस शनिवार वंदे मातरम् में अपने देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीद भगत सिंह की कहानी देखें. 23 मार्च 1931 की वो तारीख जिस दिन 23 साल का एक नौजवान देश की आजादी की जंग में शहीद हो गया. इस नौजवान भगत सिंह ने खुशी-खुशी फांसी का फंदा चूम लिया था.
Watch Sacrifice of Shahid Bhagat Singh in 'Vande mataram'