ऑनलाइन फूड (खाना) वेबसाइट जोमेटो आज सुर्खियों में है क्योंकि पंडित अमित शुक्ल नाम के एक शख्स ने खाना ऑर्डर किया और जब उन्हें मैसेज के जरिए पता चला कि एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय उनका खाना लेकर आ रहा है तो उन्होंने सावन होने का हवाला देते हुए जोमेटो से डिलीवरी ब्वॉय बदलने को कहा. आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे जोमैटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल की कहानी, साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर क्यों दीपेंदर गोयल ने जोमेटो की शुरूआत की.